By Navin | Updated: 02 Nov 2019
किशनगंज : जिला पदाधिकारी के सà¤à¤¾à¤—ार में जिला चाइलà¥à¤¡à¤²à¤¾à¤‡à¤¨ à¤à¤¡à¤µà¤¾à¤‡à¤œà¤°à¥€ बोरà¥à¤¡ बाल कलà¥à¤¯à¤¾à¤£ समिति जिला बाल संरकà¥à¤·à¤£ इकाई तथा जिला सà¥à¤¤à¤°à¥€à¤¯ मानव वà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¤¾à¤° विरोधी समनà¥à¤µà¤¯ समिति की संयà¥à¤•à¥à¤¤ बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में सरà¥à¤µà¤ªà¥à¤°à¤¥à¤® 1098 के पà¥à¤°à¤¤à¥€à¤• सà¥à¤µà¤°à¥‚प बने कैंडल को जलाकर जिलाधिकारी, जिला परिषद की अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤·à¤¾, पà¥à¤²à¤¿à¤¸ उपाधीकà¥à¤·à¤• मà¥à¤–à¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ तथा चाइलà¥à¤¡ लाइन के जिला समनà¥à¤µà¤¯à¤• ने संयà¥à¤•à¥à¤¤ रूप से दीप पà¥à¤°à¤œà¥à¤µà¤²à¤¿à¤¤ कर कारà¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® का उदघाटन किया किया. इसके बाद चाइलà¥à¤¡ लाइन का विधिवत पावर पà¥à¤°à¥‡à¤œà¥‡à¤‚टेशन किया गया.
जिसमें चाइलà¥à¤¡ लाइन के परिà¤à¤¾à¤·à¤¾ से लेकर जनवरी से अब तक के कारà¥à¤¯à¥‹à¤‚ बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ को पà¥à¤°à¤¤à¥à¤¯à¤•à¥à¤· अपà¥à¤°à¤¤à¥à¤¯à¤•à¥à¤· किठगठमदद तथा जागरूकता के कारà¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® की समय की जानकारी थी. जिसके तहत बताया गया कि गत 8 माह में चाइलà¥à¤¡ लाइन दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ 151 सà¥à¤•ूल पंचानवे आंगनबाड़ी केंदà¥à¤° सहित 300 से जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ जागरूकता कारà¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® किठगठहैं.
पà¥à¤°à¤¤à¥à¤¯à¤•à¥à¤·-अपà¥à¤°à¤¤à¥à¤¯à¤•à¥à¤· रूप से 231 बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ को मदद पहà¥à¤‚चाई गई है. चाइलà¥à¤¡ लाइन के कारà¥à¤¯à¥‹à¤‚ की सराहना करते हà¥à¤ जिला पदाधिकारी महोदय ने बचà¥à¤šà¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ से संबंधित मामले जैसे मानव वà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¤¾à¤° बाल विवाह को गंà¤à¥€à¤° बताया और उसके वà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¤• पà¥à¤°à¤šà¤¾à¤°-पà¥à¤°à¤¸à¤¾à¤° के लिठपंचायत से लेकर जिला सà¥à¤¤à¤° तक जागरूकता करने की बात दोहराई. किसी à¤à¥€ सà¥à¤¤à¤° से इसमें कमी को सखà¥à¤¤à¥€ से निपटने अपà¥à¤°à¤¤à¥à¤¯à¤•à¥à¤· रूप से शामिल लोगों पर हरसंà¤à¤µ दंडातà¥à¤®à¤• कारà¥à¤¯à¤µà¤¾à¤¹à¥€ करने का à¤à¥€ निरà¥à¤¦à¥‡à¤¶ दिया.
चाइलà¥à¤¡ लाइन के जिला समनà¥à¤µà¤¯à¤• अधिवकà¥à¤¤à¤¾ पंकज कà¥à¤®à¤¾à¤° à¤à¤¾ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ जब बताया गया कि बाल विवाह के मामले में कà¥à¤› तकनीकी समसà¥à¤¯à¤¾à¤à¤‚ आती हैं तो जिलाधिकारी ने उपसà¥à¤¥à¤¿à¤¤ सबों को आगà¥à¤°à¤¹ किया कि अब बाल विवाह के मामले आते ही मà¥à¤à¥‡ फोन करें, मैं उसे फॉलो करूंगा. पावर पà¥à¤°à¥‡à¤œà¥‡à¤‚टेशन का पà¥à¤°à¤¸à¥à¤¤à¥à¤¤à¥€à¤•रण कोलैबोरेटिव ऑरà¥à¤—ेनाइजेशन के निदेशक मासूम सरवर ने किया.
बैठक में नगर परिषद अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤·, पà¥à¤²à¤¿à¤¸ उपाधीकà¥à¤·à¤•, जिला बाल संरकà¥à¤·à¤£ इकाई के सहायक निदेशक शà¥à¤°à¤® पà¥à¤°à¤µà¤°à¥à¤¤à¤¨ पदाधिकारी, रेड कà¥à¤°à¥‰à¤¸ सोसाइटी के सेकà¥à¤°à¥‡à¤Ÿà¤°à¥€ मिकà¥à¤•ी साहा, चाइलà¥à¤¡à¤²à¤¾à¤‡à¤¨ कॉलेज के डायरेकà¥à¤Ÿà¤° मासूम सरवर, समनà¥à¤µà¤¯à¤• मरगूब इलमी सहित पूरी टीम उपसà¥à¤¥à¤¿à¤¤ थे. पूरà¥à¤µ से सूचना के बाद à¤à¥€ बैठक में उपसà¥à¤¥à¤¿à¤¤ नहीं होने वाले पदाधिकारियों पर डीà¤à¤® ने कारण परीकà¥à¤·à¤¾ नोटिस à¤à¥€ निरà¥à¤—त करने का निरà¥à¤¦à¥‡à¤¶ दिया है.
बालक व बालिका गृह का निरीकà¥à¤·à¤£
किशनगंज . जिला पदाधिकारी की अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤·à¤¤à¤¾ वाली बाल संरकà¥à¤·à¤£ निगरानी कमेटी ने डीà¤à¤® हिमांशॠशरà¥à¤®à¤¾ के नेतृतà¥à¤µ में सोमवार को बालक à¤à¤µà¤‚ बालिका गृह का निरीकà¥à¤·à¤£ किया. पà¥à¤°à¤–ंड कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° अंतरà¥à¤—त पिपला सà¥à¤¥à¤¿à¤¤ बालिका गृह का निरीकà¥à¤·à¤£ के दौरान डीà¤à¤® ने बालिका गृह में रह रही बालिकाओं से बातचीत की. बालिका गृह में विगत छह माह से चिकितà¥à¤¸à¤•ों दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ बचà¥à¤šà¥‡ बचà¥à¤šà¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ का सà¥à¤µà¤¾à¤¸à¥à¤¥à¥à¤¯ परीकà¥à¤·à¤£ नहीं किये जाने की बात सामने आने पर डीà¤à¤® जमकर बिफरे. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने बालक à¤à¤µà¤‚ बालिका गृह में रह रहे बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ का नियमित सà¥à¤µà¤¾à¤¸à¥à¤¥à¥à¤¯ जांच का निरà¥à¤¦à¥‡à¤¶ दिया.
निरीकà¥à¤·à¤£ के दौरान डीà¤à¤® ने बालक à¤à¤µà¤‚ बालिका गृह में साफ सफाई, खाना रहने आदि की सà¥à¤µà¤¿à¤§à¤¾ के अलावे संचिकाओं की जांच की. उलà¥à¤²à¥‡à¤–नीय है कि बालक à¤à¤µà¤‚ बालिका गृह का नियमित जांच व निगरानी के लिठजिला सà¥à¤¤à¤° पर निगरानी समिति गठित है. निगरानी समिति में डीà¤à¤® अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤· के अलावे सदसà¥à¤¯ के रूप में जिला बाल संरकà¥à¤·à¤£ इकाई के निदेशक, डीपीओ सरà¥à¤µà¤¶à¤¿à¤•à¥à¤·à¤¾, सीडबà¥à¤²à¥‚सी की महिला सदसà¥à¤¯, à¤à¤¸à¤ªà¥€ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ नामित पà¥à¤²à¤¿à¤¸ पदाधिकारी à¤à¤µà¤‚ तटवासी समाज कलà¥à¤¯à¤¾à¤£ समिति के सदसà¥à¤¯ शामिल हैं.
Views: 1711